रविवार को दिन भर होती रही रिमझिम बारिश
जिले में तेज बारिश की कमी बनी हुई है। बीते 8 दिन की बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो 5 दिन ऐसे रहे, जब जिले की औसत बारिश 10 मिमी से भी कम यानि की 8 मिली ही दर्ज हुई है।
हवा चलने से दिन भर मौसम में रही ठंडक : जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। हालांकि, हवा 30 किमी प्रति घंटे की गति से चलती रही। ऐसा तापमान में कमी और तेज हवा चलने से होता रहा। इतना ही नहीं रविवार को दिन का तापमान 1.6 डिग्री कम होकर 27.6 से 26.0 डिग्री पर आया गया तो वहीं रात का तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 22.4 डिग्री दर्ज किया गया है