पंचायत सचिवों के बाद पटवारी संघ अब अपनी मांगों को लेकर उग्र होने लगा है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को भी पटवारी संघ की हड़ताल जारी रही। पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण किसान और ग्रामीणों के आवश्यक कार्य खटाई में पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पटवारियों द्वारा कलम बंद हड़ताल शुरू किए जाने से तहसील के काम अब पूरी तरह से ठप हो गये हैं। नगर में मंगलवार 7 अगस्त को समस्त हल्का पटवारियों के द्वारा तहसीलदार एसके बिटोलिया को अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन दिया था जिसमें पटवारियों के द्वारा अपनी मांगों का उल्लेख करते हुए कहा गया था कि सरकार के द्वारा यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो से संबंधित और बस्ते जमा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान पटवारियों ने तहसीलदार को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देते हुए कहा था कि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा। जिसके चलते मजबूरी बस पटवारी अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल कर रहे हैं।