+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रायसेन किले की घटना:दोस्तों के साथ किले पर घूम रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, घायल

रायसेन किले की घटना:दोस्तों के साथ किले पर घूम रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, घायल | 06-Sep-2021
रायसेन किले की घटना:दोस्तों के साथ किले पर घूम रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, घायल रायसेन14 घंटे पहले   अस्पताल में भर्ती घायल युवक। रविवार को किले पर अपने दोस्तों के साथ गए युवक पर गिरी आकाशीय बिजली से युवक बुरी तरह घायल हो गया घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाया गया यहा ...

रायसेन किले की घटना:दोस्तों के साथ किले पर घूम रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, घायल

रायसेन14 घंटे पहले

  •  

अस्पताल में भर्ती घायल युवक। - Dainik Bhaskar

अस्पताल में भर्ती घायल युवक।

रविवार को किले पर अपने दोस्तों के साथ गए युवक पर गिरी आकाशीय बिजली से युवक बुरी तरह घायल हो गया घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाया गया यहां कुछ देर इलाज करने के बाद युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया। रविवार को शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी अंकित मीणा उम्र 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ रायसेन किले पर घूमने गया था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशी बिजली गिर गई, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। किले पर रविवार को पहुंचते हैं पर्यटक रायसेन दुर्गे पर हर रविवार को बड़ी संख्या में दूर-दूर से पर्यटक आते हैं रविवार को भी पर्यटक किले पर घूमने पहुंचे थे उसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गए।