+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं बच्चे:ओपीडी में रोज आ रहे 100 से ज्यादा बीमार बच्चे, अबतक किसी में भी नहीं मिले कोरोना के लक्षण

www.bhasker.com | 09-Sep-2021
जिला अस्पताल में रोज वायरल फीवर के कारण 150 से 200 बच्चे ओपीडी के लिए आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बच्चों के 2 वार्ड हैं। एक इमरजेंसी वार्ड, जिसमें तीन बेड हैं। दूसरी वार्ड में 17 बेड हैं। लेकिन इसमें 30 बच्चे भर्ती है। एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों में सर्दी-जुखाम, खांसी, निमोनिया ...

जिला अस्पताल में रोज वायरल फीवर के कारण 150 से 200 बच्चे ओपीडी के लिए आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बच्चों के 2 वार्ड हैं। एक इमरजेंसी वार्ड, जिसमें तीन बेड हैं। दूसरी वार्ड में 17 बेड हैं। लेकिन इसमें 30 बच्चे भर्ती है। एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों में सर्दी-जुखाम, खांसी, निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत और वायरल फीवर सामने आ रहा है। इसी वजह से बच्चों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी बच्चे की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है।

news

शिशु विशेषज्ञ डॉ. आलोक राय ने बताया कि इस समय बच्चों में वायरल इंफेक्शन ज्यादा बढ़ गया है। बच्चों में वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, जुकाम, निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें ज्यादा देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। लेकिन अभी तक सारी रिपोर्ट्स निगेटिव आई है। इस वजह से अभी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना कम दिख रही है।