+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

मौसम अलर्ट:बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से हुई हल्की बारिश

https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/raisen/ | 20-Oct-2020
मौसम अलर्ट:बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से हुई हल्की बारिश रायसेन7 घंटे पहल सोमवार क दिन का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया   बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण आसमान पर बादल छा रहे हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि सोमवार रात करीब 10 बजे क ...

मौसम अलर्ट:बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से हुई हल्की बारिश

रायसेन7 घंटे पहल

  • सोमवार क दिन का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया

 

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण आसमान पर बादल छा रहे हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि सोमवार रात करीब 10 बजे के बाद से हल्की बारिश भी शुरू हो गई। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।

इस स्थिति के कारण अब तक ठंड ने दस्तक नहीं दी है। दिन और रात का तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि रात का तापमान 25 डिग्री से अधिक चल रहा है। जबकि दिन का तापमान भी 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

मौसम वैज्ञानिक डा. एसएस तोमर के अनुसार अभी 1 सप्ताह तक मौसम के ऐसे ही रहने के आसार है, जिससे ठंड के शुरू होने में समय लग सकता है। जब तक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना हुआ है, तब तक बारिश के आसार भी बने हुए हैं। उत्तरी हवा आने के बाद ही ठंड शुरू होगी।