जनसंपर्क जारी:भाजपा ने सरकार गिराकर की लोकतंत्र की हत्या : पटेल
रायसेन6 घंटे पहले
15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा के नेताओं का पेट नहीं भरा। उन्होंने जनता द्वारा चुनी गई लोकतांत्रिक कांग्रेस की सरकर को गिरा दिया। इस तरह भाजपा ने जनता को फिर से उप चुनाव में धकेल दिया है। इसी का परिणाम है कि लोगों को कोरोना काल में महंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है। यह आरोप उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल ने सांचेत गांव में आयोजित हुई नुक्कड़ सभा में लगाए। वहीं सांची विधानसभा के चुनाव प्रभारी सुखदेव पांस ने सेवासनी, सिलपुरी सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं की है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी ने रायसेन शहर के वार्ड क्रमांक 11, 12, 14, 15 में जनसंपर्क किया