+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रायसेन में माता-पिता से बस में बिछड़ा बच्चा मिला:दंपती ने बस से उतरकर देखा, बच्चा बस से नहीं उतर पाया है, तब तक दूर जा चुका था वाहन, बाद में पुलिस को दी सूचना

www.bhasker.com | 12-Oct-2021
रायसेन में एक बस में सफर के दौरान अपने 6 साल का बालक को बस में ही गलती से छोड़कर माता-पिता बस से उतर गए। जब तक उन्होंने देखा कि उनका बच्चा साथ में बस से नहीं उतर पाया है, तब तक बस काफी दूर निकल चुकी थी। सोमवार दोपहर को सागर से आने वाली बस में से बालक कृष्णा साहू 6 साल के माता-पिता अपने बच्चे को बस म ...

newsरायसेन में एक बस में सफर के दौरान अपने 6 साल का बालक को बस में ही गलती से छोड़कर माता-पिता बस से उतर गए। जब तक उन्होंने देखा कि उनका बच्चा साथ में बस से नहीं उतर पाया है, तब तक बस काफी दूर निकल चुकी थी।

सोमवार दोपहर को सागर से आने वाली बस में से बालक कृष्णा साहू 6 साल के माता-पिता अपने बच्चे को बस में ही छोड़कर अपने घर के लिए बस से उतर गए, पर जैसे ही उन्हें अपने बालक का ध्यान आया, तब तक बस सागर की ओर काफी दूर निकल चुकी थी। इसी दौरान उन्हें पुलिस सहायता केंद्र जाकर संपर्क किया।

पुलिस सहायता केंद्र द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी और पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा शहर में तैनात ट्रैफिक जवानों और पुलिसकर्मियों के वायरलेस पर मैसेज दिया गया कि एक बच्चा सागर की ओर जा रही बस में छूट गया है।

इसी दौरान सागर तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जवान विनोद तिवारी ने तत्परता के साथ बस कंडक्टरों से संपर्क किया। तब जाकर सागर रोड स्थित अमरावत घाटी पर इस बच्चे की बस में होने की सूचना मिली। उन्होंने बस को वहीं रोककर ड्राइवर रोहित कुमार के साथ जाकर बच्चे को बस में से उतारकर अपने साथ लेकर आए और पुलिस कंट्रोल रूम में इंतजार कर रहे बच्चे के माता-पिता को सौंप दिया।