+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

युवती से शादी करने वाला पकड़ा:रायसेन में आरोपी बोला- मोबाइल पर बातचीत के दौरान युवती से दोस्ती हुई थी और बात शादी तक पहुंच गई

www.bhasker.com | 16-Oct-2021
रायसेन के देवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 10 अक्टूबर को कस्बे की एक लड़की गायब हो गई थी। इसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई। थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। एसपी विकास कुमार और एएसपी अमृत मीणा के निर्देश में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसडीओपी बेगमगंज सुनील कुमार और थाना प् ...

newsरायसेन के देवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 10 अक्टूबर को कस्बे की एक लड़की गायब हो गई थी। इसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई। थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। एसपी विकास कुमार और एएसपी अमृत मीणा के निर्देश में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसडीओपी बेगमगंज सुनील कुमार और थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की जगह-जगह तलाश शुरू की गई।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को आरोपी नीलेश कुशवाह युवती को रायसेन के पास बाइक पर घुमाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी नीलेश ने बताया कि युवती से मोबाइल पर बातचीत के दौरान दोस्ती हुई थी और यह दोस्ती शादी तक पहुंच गई।

आरोपी ने भोपाल में जाकर एक संस्था में युवती से शादी कर ली, पर शादी के बाद युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और आरोपी के बच्चे भी हैं। यह बात आरोपी द्वारा युवती से छुपाई गई थी। इसके बाद युवती द्वारा आरोपी नीलेश की शिकायत देवनगर थाने में की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ 378, 494, 495, की धारा के तहत कार्रवाई की गई।