+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रायसेन में भोपाल का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 40 बैटरियां ले जाते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन फरार

www.bhasker.com | 18-Oct-2021
11 अक्टूबर की रात, जिले के बम्होरी मनकवाड़ा गांव के एक टावर से लगभग 40 बैटरी चोरों द्वारा चुरा ली गई थी। फरियादी सुदर्शन दुबे की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रायसेन जिले के एसपी विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देश पर चोरों को पकड़ने ...

news

11 अक्टूबर की रात, जिले के बम्होरी मनकवाड़ा गांव के एक टावर से लगभग 40 बैटरी चोरों द्वारा चुरा ली गई थी। फरियादी सुदर्शन दुबे की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। रायसेन जिले के एसपी विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। इस दौरान बेगमगंज एसडीओपी पीएन यादव और पुलिसकर्मियों द्वारा चोरी के दौरान इस्तेमाल की गई एक स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है। गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगाया गया और गाड़ी के मालिक का नंबर सायबर सेल की मदद से घटना में शामिल आरोपी संजय श्रीवास्तव निवासी छोला भोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संजय से पूछताछ के बाद पुलिस उसके 3 साथी सईद खा, फारुख खा और सोहेल खान की पुलिस तलाशी कर रही है। यह चारों आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक मान सिंह चौधरी उप निरीक्षक भारत सिंह, मनोज धुर्वे, अरविंद सिंह शामिल थे।