+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रायसेन में ट्रैक्टर सहित दो चोर पकड़े:अपने साथी को उज्जैन से बुलाकर ट्रैक्टर चोरी करवाता था आरोपी

www.bhasker.com | 18-Oct-2021
रायसेन में 11 अक्टूबर की रात को सांची रोड स्थित स्कूल के सामने से चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर चुराकर ले गए थे। यह घटना सांची रोड गोपालपुर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसी दिन से थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में चोरों की तलाश की जा रही थी। रविवार को आरोपी दिनेश बं ...

news

रायसेन में 11 अक्टूबर की रात को सांची रोड स्थित स्कूल के सामने से चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर चुराकर ले गए थे। यह घटना सांची रोड गोपालपुर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसी दिन से थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में चोरों की तलाश की जा रही थी।

रविवार को आरोपी दिनेश बंजारा और राजेश बंजारा निवासी तलाई थाना माकडोन जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि आरोपी दिनेश बंजारा ठेकेदार के यहां काम करता था और घटना के दिन से आरोपी फरार था। आरोपी ने अपने साथी को उज्जैन से बुलाकर ट्रैक्टर चोरी किया गया था।

आरोपी दिनेश ट्रैक्टर के साथ बाइक से फरार हो गए थे, पर आरोपी रास्ते में राजगढ़ जिले में पुलिस चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर वहीं खड़ा करके फरार हो गए।