रायसेन में बुधवार को रामलीला मैदान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक का पथ संचलन निकला। पथ संचलन का जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संचलन में अनुशासन में सभी स्वयंसेवक चल रहे थे और इस दौरान देभक्ति गीत स्वयंसेवकों में जोश भर रहे थे।
पथ संचलन कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की गाइडलाइन के अनुरूप रायसेन के रामलीला मैदान से निकाला गया। तालाब रोड, इंडियन चौराहा, सराफा बाजार होते हुए पथ संचलन का रामलीला मैदान में ही समापन किया गया। पथ संचलन में छोटे स्वयंसेवक भी शामिल हुए। सबसे आगे घोष वादक, घोष बजाते हुए चल रहे थे। इसके पीछे हाथ में तलवार और दंड लिए स्वयंसेवक कदमताल मिला रहे थे। इस दौरान पुलिस मौजूद रही।