+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

सवा तीन लाख में नीलाम हुई आतिशबाजी की 50 दुकानें:नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए बम-पटाखों के विक्रेता, बोले- इस बार महंगी कीमतों में नीलम हुई दुकानें

www.bhasker.com | 01-Nov-2021
दीपोत्सव में अब चंद दिन ही बचे हैं। रविवार सुबह से दोपहर तक एसडीएम कार्यालय के पीछे मीटिंग हॉल में तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल, कस्बा पटवारी सीताराम आदिवासी, आरआई राजस्व राजेन्द्र नगरिया, पटवारी कन्हैया लाल चन्द्रवंशी, राकेश गोयल की मौजूदगी में शहर के दशहरे मैदान में लगने वाली आतिशबाजी की दुकानें ...

दीपोत्सव में अब चंद दिन ही बचे हैं। रविवार सुबह से दोपहर तक एसडीएम कार्यालय के पीछे मीटिंग हॉल में तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल, कस्बा पटवारी सीताराम आदिवासी, आरआई राजस्व राजेन्द्र नगरिया, पटवारी कन्हैया लाल चन्द्रवंशी, राकेश गोयल की मौजूदगी में शहर के दशहरे मैदान में लगने वाली आतिशबाजी की दुकानें लगभग सवा तीन लाख रुपए में नीलामी प्रक्रिया हुई।

newsआतिशबाजी की दुकानों के 50 प्लॉटों की नीलामी प्रक्रिया सुबह से दोपहर तक शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई। इन दुकानों की नीलामी करीब सवा 3 लाख रूपर में हुई है। जिससे जिला प्रशासन की राजस्व आमदनी में बढोत्तरी हुई है। तहसीलदार पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन ने बम पटाखों के दुकानदार चुगल किशोर रैकवार, मनोज पटवा, विक्की ठाकुर, मनोज कुमार सोनी, लखन चक्रवती, दीपक नामदेव, रवि कुमार, योगेंद्र सिंह राजपूत कि इस साल बढ़ती महंगाई के कारण बम पटाखों की दुकानें 8 से 10 गुना महंगी नीलाम की है। इससे हमको घाटा होने की पूरी संभावना है।

आतिशबाजी की 50 दुकानों के प्लॉटों की नीलामी प्रक्रिया, रविवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मीटिंग हॉल में नीलामी प्रक्रिया हुई। जिसमें आतिशबाजी व्यापारियों ने प्लॉट नीलामी प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।