+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रायसेन में टला बड़ा हादसा:स्कूल वैन के रेडिएटर से निकला गर्म पानी, 3 बच्चों के जले पैर

www.bhasker.com | 10-Nov-2021
जिले के देवरी नेशनल हाईवे पर एक स्कूल वैन में बैठे बच्चों की जान पर उस समय बन आई, जब वैन के रेडिएटर से गर्म पानी निकलने लगा। इस वजह से बच्चे झुलस गए। गनीमत यह रही कि समय रहते बच्चों को वैन से नीचे उतार लिया गया। मंगलवार को ग्लोबल कान्वेंट स्कूल देवरी में सुबह 9:30 बजे अचानक एक स्कूल वैन के रेडिएटर ...

news

जिले के देवरी नेशनल हाईवे पर एक स्कूल वैन में बैठे बच्चों की जान पर उस समय बन आई, जब वैन के रेडिएटर से गर्म पानी निकलने लगा। इस वजह से बच्चे झुलस गए। गनीमत यह रही कि समय रहते बच्चों को वैन से नीचे उतार लिया गया। मंगलवार को ग्लोबल कान्वेंट स्कूल देवरी में सुबह 9:30 बजे अचानक एक स्कूल वैन के रेडिएटर से गर्म पानी निकला तो वैन में बैठे बच्चों के पैर पर पानी आने से जल गए। इस दौरान वैन में बच्चों की चिल्ला पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का कोई पालन नहीं किया जाता और तो और क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया भी जाता है। इन घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पानी निकला तो छात्र-छात्राएं घबरा गए और वैन रोककर बच्चों को नीचे उतारा और दूसरी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।