+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

कुलगाम में मुठभेड़:सुरक्षाबलों ने हिजबुल के 1 आतंकी को मार गिराया, एनकाउंटर साइट पर फंसे स्‍कूली बच्‍चों समेत 60 को सुरक्षित निकाला

www.bhasker.com | 21-Nov-2021
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। अशमुजी इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया। मारे गए आतंकी का नाम मुदासिर वागाय बताया जा रहा है। यह हिजबुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट था। एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ...

news

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। अशमुजी इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया। मारे गए आतंकी का नाम मुदासिर वागाय बताया जा रहा है। यह हिजबुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट था।

एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने यहां फंसे दर्जनभर स्कूली बच्चों समेत 60 लोगों को सुरक्षित निकाला। सेना और पुलिस की ओर से अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

चार दिनों में तीसरी मुठभेड़
कुलगाम में चार दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले कुलगाम में ही दो आपॅरेशनों में पांच आतंकियों को मार गिराया गया था। IGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक एक एनकाउंटर कुलगाम के पोम्बाई गांव तो दूसरा गोपालपोरा में हुआ है। मारा गया आतंकी अफाक सिकंदर लोन प्रतिबंधित संगठन TRF का कमांडर था। उसके एक दूसरे साथी की पहचान इरफान मुश्ताक लोन के रूप में हुई है। तीन अन्य दहशतगर्द पोम्बाई गांव में हुए उनकाउंटर में मारे गए हैं।

पुलवामा में आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले 5 लोग गिरफ्तार
पुलवामा में पुलिस ने आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-तैयबा (LET) के लिए काम करने वाले 5 लोगों को दबोचा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले में कई ग्रेनेड हमलों से जुड़े मामले की जांच के लिए इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इनकी पहचान शौकत इस्लाम डार, एजाज अहमद लोन, एजाज गुलजार लोन, मंजूर अहमद भट और नासिर अहमद शाह के रूप में हुई है। सभी लेल्हार पुलवामा के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला कि मॉड्यूल स्लीपर सेल के रूप में कार्य कर रहा था और खरीद के साथ-साथ हथियारों/गोला-बारूद के परिवहन में शामिल था।

वे अपने आकाओं के इशारे पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले में भी शामिल थे। इनके कब्जे से हथियार/गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। काकापोरा में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हैदरपोरा में 5 दिन पहले दो आतंकी समेत 4 लोग मारे गए
इससे पहले श्रीनगर के हैदरपोरा में सोमवार को हुए मुठभेड़ में दो आतंकी समेत दो स्थानीय कारोबारियों की मौत हो गई थी। पुलिस का दावा है कि दोनों कारोबारी आतंकियों के मददगार थे। ऑपरेशन में मारे गए डॉ. मुदसिर गुल और अल्ताफ भट्ट की वहां स्थित एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दुकानें थीं। डेंटल सर्जन मुदस्सिर गुल इस कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर चलाता था। वहीं अल्ताफ इस कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक थे और वहां हार्डवेयर और सीमेंट की दुकान भी चलाते थे।

एनकाउंटर में मारे गए डॉ. गुल की एक साल की बेटी, जो बार-बार बाबा-बाबा पुकार रही है।

एनकाउंटर में मारे गए डॉ. गुल की एक साल की बेटी, जो बार-बार बाबा-बाबा पुकार रही है।

परिजनों ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे
हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर काफी बवाल हुआ था। डॉ. मुदसिर गुल और अल्ताफ भट्ट के परिजनों का आरोप था कि सुरक्षाबलों ने जानबूझकर दोनों को गोली मारी थी। सुरक्षाबलों ने इनके शव भी परिजनों को नहीं सौंपे थे। परिजनों के प्रदर्शन के बाद गुरुवार को दोनों के शव परिवार को लौटाए गए थे। साथ ही एनकाउंटर की जांच के भी आदेश दिए गए थे।

IGP का दावा- आतंकियों का मददगार था डॉ. मुदसिर
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने इस घटना को लेकर मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तान का नागरिक हैदर है। दूसरा बनिहाल का रहने वाला आमिर उसका स्थानीय सहयोगी है। तीसरा शख्स अल्ताफ अहमद भट्‌ट सीमेंट कारोबारी था। वहीं चौथा शख्स डॉ. मुदसिर गुल ऑवर ग्राउंड वर्कर यानी आतंकियों का मददगार था, जिसने उन्हें रहने के लिए जगह दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से 2 पिस्टल, 6 मोबाइल फोन और 6 कंप्यूटर रिकवर किए हैं।