+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

सांची और भीम बेटका जाने वाले इस तैयारी से जाएं:वैक्सीन के दोनों डोज कंपलसरी, बिना मास्क के एंट्री नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी

www.bhasker.com | 31-Dec-2021
परिवार के साथ नए साल में पर रायसेन के 2 वर्ल्ड हेरिटेज स्थल सांची और भीम बेटका जाने का प्लान है, तो कुछ तैयारी से जरूर जाएं। पर्यटन स्थलों पर आने वालों को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगे हैं तो यहां पर जाने का प्लान कैंसिल करना ही बेहतर होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ...

परिवार के साथ नए साल में पर रायसेन के 2 वर्ल्ड हेरिटेज स्थल सांची और भीम बेटका जाने का प्लान है, तो कुछ तैयारी से जरूर जाएं। पर्यटन स्थलों पर आने वालों को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगे हैं तो यहां पर जाने का प्लान कैंसिल करना ही बेहतर होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है।

newsनए साल पर पर्यटक विश्व पर्यटन स्थल सांची स्तूप, भीम बेटिका और भोजपुर स्थित शिव मंदिर, रायसेन स्थित किले पर समय बिताते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संदीप मेहतो ने बताया कि अलग से उनके पास कोई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन वहां आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्यटकों को मास्क लगाना जरूरी है। परिसर में गार्ड भी तैनात रहेंगे, जो मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीरं करने वालों को बाहर करेंगे।

सांची के होटलों में नहीं होंगे बड़े आयोजन
कोरोना संक्रमण से के कारण होटलों में कोई बड़ी पार्टी नहीं रखी गई है। मैनेजर के मुताबिक रेस्टोरेंट और रूम सेवा आम दिनों की तरह ही उपलब्ध रहेगी। जबकि कोरोना संक्रमण के पहले के दिनों में नए साल को लेकर पर्यटन विभाग के सभी होटलों के साथ ही गेटवे रिट्रीट में भी शानदार कार्यक्रम रखा जाता था। पार्टी में शामिल होने वाले कपल्स को गिफ्ट भी दिए जाते थे।

कलेक्टर ने जारी किए आदेश
कलेक्टर की गाइड लाइन में सार्वजनिक एवं कार्यस्थलों पर यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है, तो उस पर 100 रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा। सभी संस्थानों, प्रतिष्ठानों व दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों या दुकान पर सामान लेने वाले ग्राहकों में से कोई भी यदि बिना मास्क के पाया जाता है तो दुकानदार पर 100 से 250 रुपए तक का अर्थदंड लगाया जाएगा।