+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रायसेन में ORANGE ALERT!:आधी रात को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से चने और गेहूं की फसलें नष्ट, ठंड का भी सितम जारी

www.dainikbhasker.com | 10-Jan-2022
रायसेन में आफत की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने भी बारिश के साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार रात को भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे खेतों में खड़ी फसल आड़ी हो गई। किसानों का कहना है कि बेर के आकार के ओले गिरने से फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। सांची रोड के करीब एक दर्जन गांव ...

रायसेन में आफत की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने भी बारिश के साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार रात को भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे खेतों में खड़ी फसल आड़ी हो गई। किसानों का कहना है कि बेर के आकार के ओले गिरने से फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

news

सांची रोड के करीब एक दर्जन गांव में बारिश के साथ गिरे ओलों के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है। यहां पर बड़े क्षेत्र की फसल नष्ट हो गई है। रायसेन जिले में 7 जनवरी से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अब तक जिले में 9.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बारिश ने अब किसानों को चिंता में डाल दिया है। पहले तो बारिश से फसलों को फायदा हुआ, लेकिन अब ओले गिरने से वही फसल नष्ट हो चुकी है।

इन गांवों में हुई ओलावृष्टि

माखनी, बिलारा, तिजालपुर, बारला, कोड़ी, पगनेसवर, मर्दानपुर, घाटला, कटारिया, अरवरिया, सहित के गांव में बड़े आकार के ओले गिरे हैं। वहीं, बारला निवासी मलखान सिंह लोधी, श्याम सिंह मालवीय, उत्तम लोधी, जगदीश लोधी ने बताया अलसुबह करीब 4 बजे से ओले गिरने शुरू हुए। ओलों से चने और गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है।