कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पाबंदिया लगना शुरू हो गई है। मंगलवार को 17 नए मरीज सामने आए हैं। इसके पहले सोमवार को 21 मरीज मिले थे। एक्टिव मरीजों की संख्या 46 पर पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने मकर संक्रांति पर लगने वाले मेलों पर पाबंदी लगा दी है।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा - मकर सक्रांति पर आयोजित होने वाले मेलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। रायसेन सहित जिले के भोजपुर, बाड़ी, बरेली तथा उदयपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित होते हैं। कलेक्टर ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।