राष्ट्रीय युवा दिवस पर रायसेन स्थित वन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने कन्या पूजन और दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। इस लिए प्रदेश में तेजी से अधोसंरचना के काम के साथ-साथ रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि आज रायसेन सहित प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया है। जिनमें लोगों को रोजगार के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। रायसेन में लगभग 3500 से अधिक लोगों को अनेक रोजगारोन्मुखी योजनाओं के तहत 32 करोड़ रुपए से अधिक राशि का ऋण वितरित किया है।