ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष विशाल कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को ADM अनिल कुमार डामोर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि ओबीसी समाज की जातिगत जनगणना करा कर 51 प्रतिशत आरक्षण लागू कर संविधान की नौवीं अनुसूची में सम्मिलित किया जाए।
शासकीय शिक्षण और चिकित्सा स्वास्थ्य संस्थाओं में 27 फीसदी आरक्षण लागू हो। जिससे ओबीसी समाज को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक लाभ मिल सके। साथ ही पंचायत चुनाव, नगर पालिका और मंडी चुनाव में ओबीसी समाज का आरक्षण लागू करने के बाद ही चुनाव संपन्न कराया जाए।