जिले के टेकरी के आगे बाbपास रोड पर विनयका से मंडीदीप गई बरात रात को वापस लौट रही थी। तेज रफ्तार ट्रक ने बरातियों से भरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं।
गोहरगंज थाना प्रभारी आरके चौधरी ने बताया कि रात 2 बजे मंडीदीप से बरातियों से भरी एक बस और कार लौट रही थी। बाइपास रोड पर कार खराब हो गई। बस को साइड में लगा कर बराती कुछ देर के लिए रुक गए। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बरातियों से भरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार पीछे खड़ी बस में घुस गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में राजकुमार बंजारा और दर्शन सिंह की मौत हो गई। जगदीश, नौशाद और श्रीराम घायल हो गए।