सांची रोड पर तितली पार्क के आगे विदिशा की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप वाहन में धान भरा हुआ था और वाहन विदिशा से सुल्तानपुर जा रहा था।
नशे में धुत्त ड्राइवर ने ओवरटेक कर सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। इस घटना में रायसेन निवासी इनाम खा और देहगांव निवासी दीपक शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद एंबुलेंस को सूचना देने के 40 मिनट बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा। अगर एंबुलेंस वाहन समय पर पहुंचा होता तो एक्सीडेंट के तुरंत बाद घायलों की सांस चल रही थी समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच सकती थी।
वहीं मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा और तहसीलदार अजय प्रताप पटेल घटनास्थल पर रुक घटना की जानकारी लेते हुए थाना कोतवाली से पुलिस वाहन बुलाकर नशे में धुत ड्राइवर को थाने पहुंचाया और चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया।