+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

150 गांवों में पहुंचेगा प्रचार रथ:स्वास्थ्य मंत्री ने जल जीवन मिशन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना; लोगों को किया जाएगा जागरूक

www.bhasker.com | 09-Feb-2022
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शहर के सर्किट हाउस से जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड रायसेन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जी ...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शहर के सर्किट हाउस से जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड रायसेन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

news

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नल के माध्यम से प्रत्येक परिवार में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रचार रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जल जीवन मिशन की जानकारी देकर योजना के क्रियान्वयन, संचालन-संधारण, जल संरक्षण विषयों पर जागरूक किया जाएगा।

साथ ही लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए समय पर जलकर की राशि चुकाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। श्वेता औचट ने बताया कि सहयोगी संस्था के माध्यम से जिले के 150 गांवों में जल जीवन मिशन प्रचार-प्रसार में जनसभा, नुक्कड़ सभाओं का आयोजन, दीवार लेखन, पैम्पलेट तथा नुक्कड़ नाटक से जा गरूक किया जाएगा।