पिछले दो दिन से लगातार पूर्व दिशा से हवा चल रही है। इससे रात और दिन का तापमान बढ़ा है। मंगलवार को रात का तापमान में 8 और दिन का तापमान बढ़कर 28 डिग्री पर गया। अभी हवा की गति भी सामान्य से कम है। ऐसे में कोहरे का खतरा बना रहेगा। यदि पूर्व दिशा से ही लगातार हवा बनी रहेगी तो आने वाले दिनों में बारिश और ओलों की भी संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग की मानें तो यदि लगातार आने वाले दिनों में भी पूर्व दिशा से हवा चली तो एक बार फिर से हल्की बारिश या ओले गिर सकते हैं। हालांकि, यह आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा कि हवा की गति क्या रहती है। पिछले कुछ दिनों से हवा पूर्व दिशा से चल रही है। इसलिए ठंड से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि सोमवार को हवा की गति 3 से 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दर्ज की गई है।