+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

एग्जाम की टेंशन:पेपर बिगड़ने से 12वीं की छात्रा ने पुल से लगाई छलांग, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाया

www.bhaskar.com | 25-Feb-2022
पेपर बिगड़ने से 12वीं कॉमर्स की छात्रा मुस्कान लोधी ने भोपाल रोड स्थित जाखा पुल पर से छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद लोगों ने छात्रा को पानी में गिरते देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा छात्रा को पानी में से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा 12वीं के लगात ...

पेपर बिगड़ने से 12वीं कॉमर्स की छात्रा मुस्कान लोधी ने भोपाल रोड स्थित जाखा पुल पर से छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद लोगों ने छात्रा को पानी में गिरते देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा छात्रा को पानी में से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

छात्रा 12वीं के लगातार पेपर बिगड़ने के कारण यह कदम उठाया है। मौके पर पहुंचे एसआई राहुल भिड़े, एसआई संजीव त्यागी, एसआई दुर्गेश, खरवाई चौकी प्रभारी बीरबल सिंह, महिला थाने से गीता चौधरी ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को पानी से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, छात्रा होश में नहीं है। छात्रा रायसेन शहर के पास हिनोतिया गांव की है और रायसेन में रहकर पढ़ाई कर रही थी छात्रा बस से पुल तक पहुंची थी।http://rsagriculture.in/api/media/1645959886.34433_rasen.jpg