+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रायसेन में स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन:बोले- प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है प्रदेश सरकार

muskan meena | 16-Dec-2022
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद के बरवटपुर और खरगावली गांव में 19-19 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का गुरुवार को भूमिपूजन किया गया। अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि लगभग पांच महीने में यह भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। इन भवन का निर्माण ग ...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद के बरवटपुर और खरगावली गांव में 19-19 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का गुरुवार को भूमिपूजन किया गया। अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि लगभग पांच महीने में यह भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। इन भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में हो, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी निर्माण कार्य को देंखे। सामुदायिक भवन के बन जाने से सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में सुविधा होगी।

newws

ग्रामीणों से पूछा कि आयुष्मान कार्ड बने या नहीं

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क हर क्षेत्र में काम हो रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना, किसान कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि, खाद्यान्न वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि आयुष्मान कार्ड बन गए हैं या नहीं। खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को पेंशन मिल रही हैं नहीं। उन्होंने मंच से ही पंचायत सचिव सहित उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि किसी पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उसे लाभान्वित करने की कार्रवाई जाए।