कोरोना पॉजिटिव:कोरोना संक्रमण से एक और वृद्ध की मौत, 13 नए पॉजिटिव मिले
रायसेन7 घंटे पहले
जिले में एक दिन पहले 15 और गुरुवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं गौहरगंज निवासी एक कोरोना पॉजिटिव 65 साल के वृद्ध की मौत हो गई है। इसके बाद संक्रमण से मरने वाले की संख्या बढ़कर 31 पर पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री का मुताबिक वृद्ध रायपुर छत्तीसगढ़ में रहते थे। वहीं 19 अक्टूबर को उनकी कोरोना से मौत हुई है । नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 4 रायसेन, 2 मंडीदीप, 1-1 सियरमउ, तामोट और सुल्तानपुर सहित अन्य जगहों के हैं । इनके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1687 पर पहुंच गई है। इलाज के बाद 1533 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं। वहीं भोपाल के अस्पतालों में इलाज के दौराना 31 कोरोना संक्रमित मरीजाें की मौत भी हो चुकी है । जिले में 123 एक्टिव केस : सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि जिले में कुल 123 एक्टिव केस हैं । जिनका उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक कुल 33744 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं । जिनमें जिले के 1436 तथा जिले से बाहर 251 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। 31559 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है।