+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

इंदौर में 40 घंटों में 15.5 इंच बारिश, 61 साल का रिकार्ड टूटा, आज भी रेड अलर्टनदियां उफान पर, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर व गंभीर बांध के गेट खोले गए इंदौर-इच्छापुर मार्ग अवरुद्ध, नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर बंद है आवागमन सड़कों पर जल जमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

shailendra kushwah | 17-Sep-2023
   इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार-शनिवार को हुई रिकार्डतोड़ बारिश से प्रदेश के बड़े हिस्से में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शुक्रवार शाम से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला शनिवार को दिनभर जारी रहा। जमकर बरसे बादलों ने इंदौर शहर के हालात बिगाड़ दिए। इंदौर में पिछले 31 घंटे में 362 मिमी से ज्यादा वर्षा ...

 

Weather Update: इंदौर में 40 घंटों में 15.5 इंच बारिश, 61 साल का रिकार्ड टूटा, आज भी रेड अलर्ट इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार-शनिवार को हुई रिकार्डतोड़ बारिश से प्रदेश के बड़े हिस्से में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शुक्रवार शाम से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला शनिवार को दिनभर जारी रहा। जमकर बरसे बादलों ने इंदौर शहर के हालात बिगाड़ दिए। इंदौर में पिछले 31 घंटे में 362 मिमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। झमाझम वर्षा से शहर की 100 से ज्यादा निचली बस्तियां पानी में डूब गईं। नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला निचली बस्तियों में जल निकासी के इंतजाम में लगा रहा।

इंदौर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक इस मानसून सीजन में 1130.5 मिलीमीटर (क़रीब 44.5 इंच) वर्षा हो चुकी है, जो कि औसत वर्षा से 198 मिमी अधिक है। पिछले दो दिनों में शहर में हो रही वर्षा के कारण शहर की अधिकांश गलियों व निचली बस्ती व चौराहों पर जलजमाव की स्थिति बनी रही। झमाझम वर्षा से शहर की 100 से ज्यादा निचली बस्तियां पानी में डूब गईं। जिला प्रशासन व एसडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू आपरेशन में जुटी रही। निचली बस्ती के लाेगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचा गया। इंदौर जिले की महू तहसील में पिछले 24 घंटे में 187 मिलीमीटर, सांवेर में 118 मिमी, देपालपुर में 154 मिमी, गौतमपुरा में 135.5 मिमी, हातोद में 162.5 मिमी वर्षा हुई है।

इंदौर के साउथ तोड़ा में क्षेत्र में वर्षा का पानी जमा होने से रहवासियों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया। -प्रफुल्ल चौरसिया ‘आशु’

इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला निचली बस्तियों में जल निकासी के इंतजाम में लगा रहा। जिला प्रशासन व एसडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू आपरेशन में जुटी रही। कलेक्टर इलैयाराजा टी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा करते रहें।

निचली बस्तियों में 200 से ज्यादा लोगों को बचाया और 450 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। इन्हें 15 हजार खाने के पैकेट पहुंचाए गए। सांवेर क्षेत्र में बाढ़ में फंसी महिला का प्रसव मोटर बोट से पहुंची मेडिकल टीम ने कराया। पिछले दो दिन में हुई वर्षा ने इंदौर के चार माह के मानसून सीजन के औसत वर्षा (929.4 मिमी) का कोटा भी पूरा किया। शनिवार रात 11.30 बजे तक 1107.8 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो कि औसत वर्षा से 178 मिमी अधिक है।

राहत और बचाव कार्य जारी शहर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीईआरएफ की टीमें मैदान में रहकर निगरानी और राहत-बचाव कार्य कर रही है। शहरवसियों से भी अपील है कि किसी भी पिकनिक स्थल पर जाने से बचें। कोई भी समस्या हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। -पुष्यमित्र भार्गव, महापौर