+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

उप पंजीयक:सर्वर डाउन होने से दिन भर नहीं हो पाईं रजिस्ट्री

https://www.bhaskar.com/ | 23-Oct-2020
उप पंजीयक:सर्वर डाउन होने से दिन भर नहीं हो पाईं रजिस्ट्री रायसेन7 घंटे पहले उप पंजीयककार्यालय में दूर से आए परेशान होते रहे लोग   शहर के उप पंजीयक कार्यालय मे रजिस्ट्री को लेकर दूर-दूर से आने वाले लोग दो दिन से परेशान हो रहे हैं। सर्वर डाउन होने को लेकर बुधवार को दिन भर रजिस्ट्री ...

उप पंजीयक:सर्वर डाउन होने से दिन भर नहीं हो पाईं रजिस्ट्री

रायसेन7 घंटे पहले

  • उप पंजीयककार्यालय में दूर से आए परेशान होते रहे लोग

 

शहर के उप पंजीयक कार्यालय मे रजिस्ट्री को लेकर दूर-दूर से आने वाले लोग दो दिन से परेशान हो रहे हैं। सर्वर डाउन होने को लेकर बुधवार को दिन भर रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से बंद रहा। तब भी लोग परेशान हुए और गुरुवार को दोपहर तक भी यह स्थिति बनी रही। दोपहर 1 बजे के बाद रजिस्ट्री का काम शुरु हो पाया। नरेंद्र कुमार पाठक रायसेन, गोरेलाल गौर सिलारी, गैरतगंज, रामसेवक शर्मा, सुरेश शर्मा बाड़ी, सलामतपुर की मीना बाई ने बताया कि वे दो दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी भी समय पर कार्यालय नहीं आते इससे भी दिक्कत आती है । इस संबंध में बात करने के लिए उप जिला पंजीयक मैथिल दामशी से उनके फोन नंबर 7389986600पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया । एक ही छत के नीचे जिला पंजीयक और उप पंजीयक कार्यालय होने के बावजूद पहले भी पत्र व्यवहार हो चुका है। इसके बावजूद समस्या हल नहीं हो रही।