+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

पिछले साल से रात का पारा 2 डिग्री कम, दिन का 2 डिग्री अधिक /मौसम में आए बदलाव से छाए बादल, बारिश के

shailendra kushwah | 11-Oct-2023
जिले में इस बार बीते साल के मुकाबले रात का तापमान 2 डिग्री कम और दिन का तापमान इतना ही अधिक चल रहा है। इससे दिन और रात के तापमान में अंतर अधिक होने से इसका विपरीत असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बीते साल 1 से 9 अक्टूबर के बीच रात का तापमान 19 से 23 डिग्री के बीच दर्ज हुआ, जबकि इस साल 18 से 1 ...

जिले में इस बार बीते साल के मुकाबले रात का तापमान 2 डिग्री कम और दिन का तापमान इतना ही अधिक चल रहा है। इससे दिन और रात के तापमान में अंतर अधिक होने से इसका विपरीत असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

बीते साल 1 से 9 अक्टूबर के बीच रात का तापमान 19 से

23 डिग्री के बीच दर्ज हुआ, जबकि इस साल 18 से 19

डिग्री के बीच रहा। इसी तरह बीते साल दिन का तापमान 28

से 34 डिग्री के बीच रहा, जबकि इस साल 33 से 34 डिग्री

के बीच दर्ज हुआ है, इसलिए सुबह और रात के समय जिले

अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही हल्की ठंड शुरू हो गई है।

मौसम की विदाई हो चुकी है, लेकिन पिछले कई दिनों से

दिन और रात के ताममान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी । मंगलवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव आया है। बादल छाने लगे हैं। ऐसी स्थिति पांच दिन रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि बादल छाए रहने से कहीं-कहीं बारिश की स्थिति बन सकती है। इस कारण किसान 15 अक्टूबर तक बोवनी को टाल दें, नहीं तो बारिश से बोवनी खराब हो सकती है।