+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

सजगता:हिंदू उत्सव समिति ने 65 झांकियों में पहुंचकर बांटे पुरस्कार

https://www.bhaskar.com/ | 24-Oct-2020
सजगता:हिंदू उत्सव समिति ने 65 झांकियों में पहुंचकर बांटे पुरस्कार रायसेन5 घंटे पहले महामाया चौक पर रखा जाता था सम्मान समारोह, झांकियों का निरीक्षण करने पहुंचा हिंउस का दल   शहर में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी मोहल्लों में दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं। इनमें विद्युत सज ...

सजगता:हिंदू उत्सव समिति ने 65 झांकियों में पहुंचकर बांटे पुरस्कार

रायसेन5 घंटे पहले

  • महामाया चौक पर रखा जाता था सम्मान समारोह, झांकियों का निरीक्षण करने पहुंचा हिंउस का दल

 

शहर में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए सभी मोहल्लों में दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं। इनमें विद्युत सज्जा भी की गई है। पहले के सालों में शहर के महामाया चौक पर सम्मान समारोह रखकर झांकियों को पुरस्कृत किया जाता था। रावण दहन के बाद झांकियां मंच के सामने से होकर गुजरती थी। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल होते थे। लेकिन इस बार कोविड-19 को देखते हुए सम्मान के लिए रखा जाने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। इसके स्थान पर हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का दल दो दिन से दुर्गा झांकियों में ही पहुंचकर वहां के अध्यक्षों का सम्मान कर उन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर रहे हैं। गुरुवार की रात समिति द्वारा शहर के 35 झांकियों का भ्रमण कर समिति अध्यक्षों का सम्मान किया गया। वहीं यही प्रक्रिया शुक्रवार को देर शाम से शुरु होकर रात तक चली। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को देर शाम से रात तक 30 झांकियों में पहुंचकर सम्मान किया गया। हिंदु उत्सव समिति के इस दल में अध्यक्ष बबलू ठाकुर सहित समिति के जगदीश अहिरवार, विकास सोनी, संजय ठाकुर, हीतेश गौर, आकाश सक्सेना, हेमंत पवार और भैयालाल कुशवाह शामिल रहे।
सभी झांकी संचालकों को एक से पुरस्कार : प्रथम और द्वितीय स्थान को लेकर कहीं कोई विवाद की स्थिति न बने इसके लिए सभी झांकियों को एक से ही पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सभी झांकी समितियों के अध्यक्षों को माला पहनाकर उनकाे शील्ड और प्रमाण पत्र सौंपे गए।

शहर में इस बार छोटे पंडाल और छोटी प्रतिमाएं
शहर में इस बार 65 स्थानों पर दुर्गा पंडाल स्थापित कर दुर्गाजी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। लेकिन पंडाल और प्रतिमा सभी जगह छोटे रखे गए हैं। इससे कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जा सके और संक्रमण फैलने का खतरा भी न रहे। यहां तक जिन मोहल्लों में बड़े-बड़े दुर्गा पंडाल और बड़ी दुर्गा प्रतिमाएं विराजित की जाती रही हैं, लेकिन इस बार वहां भी छोटे पंडाल बनाकर छोटी प्रतिमाएं विराजित की गई हैं।