कृषि उपज मंडी:डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, आग लगी, समय पर दमकल ने काबू पाया
शहर की कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्रतिदिन 300 से 400 ट्रॉली धान नीलामी के लिए लाई जा रही हैं। इस धान की आवक जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी होती हैं। इसलिए सागर रोड, सांची रोड और भोपाल रोड पर चौबीसों घंटे बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का आवागमन हो रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के बड़े इस आवागमन से सड़कों पर हादसे भी हाेने लगे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण सांची रोड पर महज 10 घंटे में एक धागे से भरा ट्रक और दूसरा पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। पेट्रोल-डीजल का टैंकर पलटने के बाद उसमें आग भी लग गई, आग की लपटों के कारण टैंकर में ब्लास्ट की संभावना तक बन गई थी। घटनास्थल एनएच 146 पर मेड़की के पास कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। सांची पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिर भी टैंकर के कारण बार-बार वहां ट्रैफिक रोका जाता रहा। ट्रक चालक के मुताबिक सामने से अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गए उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। इसी तरह टैंकर के चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। इससे उसमें आग लग गई। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड से टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
सांची रोड पर मेढ़की पास हुईं दो घटनाएं
1. गुरुवार रात 9 बजे, धागे से भरा ट्रक पलटा
गुरुवार की रात धागे के बंडलों से भरा ट्रक मंडीदीप से महाराष्ट्र के लिए निकला था। यह ट्रक रायसेन होते हुए एनएच 146, सांची रोड पर चल रहा था। इसी दौरान रात 9 बजे पग्नेश्वर पुल के आगे मेढ़की गांव के पास पलट गया। सड़क पर धागे के बंडल बिखर गए। ट्रक का सामान खाली कर उसे सड़क से बमुश्किल हटाया गया।
2. शुक्रवार सुबह 7 बजे, टैंकर पलटा
दूसरी घटना एनएच 146 पर हुई है। भोपाल से डीजल और पेट्रोेल से भरा टैंकर पग्नेश्वर से आगे मेढ़की गांव के पास शुक्रवार की सुबह 7 बजे पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड पहुंची और टैंकर में लगी आग को बुझाया।
सवाल : प्रशासन के पास नहीं है कोई प्लान
शहर में हर साल ही धान की सीजन में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही होती है। इसके बावजूद प्रशासन ने समय रहते न तो कोई ट्रैफिक प्लान बनाया और न ही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई व्यवस्था की। जब इस संबंध में एसडीएम एलके खरे से बात की गई तो उनका कहना था टैंकर चालक की ही गलती रही होगी। शहर में लग रहे ट्रैफिक जाम को लेकर उन्होंने ट्रैफिक प्रभारी को निर्देश देने की बात कही है।
इधर, शहर में भी लगा ट्रैफिक जाम
मंडी में धान की बंपर आवक के कारण तीनों मार्गों से बड़ी संख्या में रात से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही रही। इसके चलते शुक्रवार सुबह भोपाल रोड स्थित कृषि उपज मंडी के सामने भी ट्रैफिक जाम लग गया। ऐसी स्थिति बार-बार बनती रही। भोपाल रोड, सागर रोड और सांची रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण कई बार जाम लगता रहा।