सांची विधानसभा:भाजपा के डॉ. प्रभुराम ने 5.77 लाख और कांग्रेस के मदनलाल ने खर्च किए 3 लाख 2 हजार
रायसेन5 घंटे पहले
सांची विधानसभा उप चुनाव में 3 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर सभी राजनैतिक दल अपने उम्मीदवारों के प्रचार में तेजी ला रहे हैं। लेकिन चुनाव प्रचार में किए गए खर्च को जानकारी भी उम्मीदवारों को देना होती है। चुनावी खर्च की जानकारी देने के लिए प्रथम परीक्षण 22 अक्टूबर को रखा गया था। इसमें भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सहित 6 उम्मीदवारों ने चुनावी खर्च का लेखा-जोखा दिया है। जबकि 9 उम्मीदवारों द्वारा ऐसा न करने पर उन्हें नोटिस भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों द्वारा पहले परीक्षण के लिए प्रस्तुत किए गए व्यय के मुताबिक भाजपा के उम्मीदवार 5 लाख 77 हजार 406 और कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी 3 लाख 2 हजार 418 रुपए खर्च कर चुके हैं। इसी प्रकार अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के उम्मीदवार दिनेश भैया 55 हजार 950 रुपए, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार मलखान ने 5 हजार 250 रुपए, निर्दलीय उम्मीदवार कमल भैया ने 13 हजार 310 रुपए तथा निर्दलीय उम्मीदवार मदनलाल चौधरी ने 22 हजार 790 रुपए चुनाव प्रचार में खर्च किए हैं। सांची विधानसभा उप-निर्वाचन के उम्मीदवारों को 22 अक्टूबर को व्यय लेखा ऑर्ब्जवर के समक्ष व्यय लेखे का प्रथम परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए थे।
आरओ ने 9 उम्मीदवारों को दिया नोटिस
प्रथम पुनरीक्षण के लिए व्यय ऑर्ब्जवर के समक्ष व्यय लेखा प्रस्तुत नही करने वाले अनुपस्थित उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी एलके खरे ने नोटिस जारी किए हैं। जिन उम्मीदवारों को नोटिस दिया गया है, उनमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इंजीनियर पूरन सिंह, समता विकास पार्टी के उम्मीदवार कन्छेदी लाल अहिरवार, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. धर्मेंद्र अहिरवार, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के उम्मीदवार पूरन लाल अहिरवार, वंचित बहुचन अघाड़ी के उम्मीदवार मुंशी लाल सिलावट, शिवसेना के उम्मीदवार रमेश कुमार पासी, सपाक्स पार्टी के उम्मीदवार हरिनारायण बेदी (वेड़िया), निर्दलीय उम्मीदवार प्रभुराम चौधरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार भूरी बाई (विद्या) के नाम नोटिस जारी किए गए हैं।