सांची विधानसभा:माता की चुनरी को प्रणाम कर भाजपा प्रत्याशी लोगों से मिले
रायसेन7 घंटे पहले
सांची विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही माता की चुनरी को प्रणाम कर जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने चुनावी जनसंपर्क के तहत तहसील के पिपलिया अमरसिंह, शोभापुर, सर्रा, गोरखा, जिन्नौर, खोड़ी टेकापार, देवरीगंज सहित अन्य गांवों का सघन दौरा किया।