+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

राजनीति में वापसी के संकेत:उमा भारती ने कहा- मुझे प्रचंड राजनीति करना है, इसलिए 2024 में चुनाव लड़ूंगी

https://www.bhaskar.com/ | 27-Oct-2020
राजनीति में वापसी के संकेत:उमा भारती ने कहा- मुझे प्रचंड राजनीति करना है, इसलिए 2024 में चुनाव लड़ूंगी रायसेन3 घंटे पहले   उमा ने आशीर्वाद स्वरूप कन्हैया लाल का हाथ अपने सिर पर रखवाया।   पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को सांची विस के सांचेत में सक्रिय राजनीति मे ...

राजनीति में वापसी के संकेत:उमा भारती ने कहा- मुझे प्रचंड राजनीति करना है, इसलिए 2024 में चुनाव लड़ूंगी

रायसेन3 घंटे पहले

 

उमा ने आशीर्वाद स्वरूप कन्हैया लाल का हाथ अपने सिर पर रखवाया।

 

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को सांची विस के सांचेत में सक्रिय राजनीति में वापसी के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मुझे प्रचंड राजनीति करना है इसलिए 2024 में चुनाव लड़ूंगी। यूपी में भी मेरे ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और मैंने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया था। तस्वीर में उमा के साथ दिख रहे बुजुर्ग कन्हैया लाल हैं। उमा ने आशीर्वाद स्वरूप इनका हाथ अपने सिर पर रखवाया।