+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

भाजपा का विजय जनसंपर्क अभियान:वीडी शर्मा बोले- दीवाली तो बीजेपी की ही मनेगी, कमलनाथ भागने की तैयारी में हैं

https://www.bhaskar.com/ | 27-Oct-2020
भाजपा का विजय जनसंपर्क अभियान:वीडी शर्मा बोले- दीवाली तो बीजेपी की ही मनेगी, कमलनाथ भागने की तैयारी में हैं रायसेन4 घंटे पहले   कन्या पूजन किया।   भाजपा के विजय जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को शहर के गंज बाजार में एक कार्यक्रम में किय ...

भाजपा का विजय जनसंपर्क अभियान:वीडी शर्मा बोले- दीवाली तो बीजेपी की ही मनेगी, कमलनाथ भागने की तैयारी में हैं

रायसेन4 घंटे पहले

  •  

कन्या पूजन किया।

 

भाजपा के विजय जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को शहर के गंज बाजार में एक कार्यक्रम में किया। उन्होंने पहले मंच पर कन्या पूजन किया। इसके बाद कहा कि सभी नेता 1 नवंबर तक बूथ तक पहुंचेंगे। उन्होंने बूथ जीता तो चुनाव जीता का नारा भी दिया। श्रीशर्मा ने कहा कि दीवाली तो भाजपा की ही मनेगी।

कांग्रेस कहती है कि कमलनाथ देश के दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं । अब वे ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह भागने वाले हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, विस क्षेत्र प्रभारी रामपालसिंह राजपूत सहित स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे। शर्मा ने गंज बाजार में जनसंपर्क किया।

उमाभरती बोलीं डॉ. चौधरी बेटा और मुदित भतीजा है

सांचेत में भाजपा की चुनावी सभा के मंच से भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुदित शेजवार को पास बुलाकर लोगों से कहा कि डॉ. चौधरी भाव से मेरा बेटा और मुदित भतीजा है। उन्होंने कहा कि डॉ. चौधरी की जीत में तुम्हारा काम भी दिखना चाहिए। बहुत पद होते हैं तुम्हारे भविष्य की गारंटी मैं लेती हूं।

इस दौरान डॉ चौधरी ने कहा कि 400 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्य स्वीकृत कराए हैं। हारे हों या जीते हों लेकिन लोगों के संपर्क में वे हमेशा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनजाने में कभी कोई गलती हुई हो तो वे सार्वजनिक माफी भी मांगते हैं।

भार्गव ने कहा- भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या

कांग्रेस के उम्मीदवार मदनलाल चौधरी के पक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विदिशा विधायक शशांक भार्गव एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में किसानों का कर्ज माफ किया। लेकिन भाजपा ने जनता द्वारा चुनी सरकार को गिरा दिया