+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

सांची विधानसभा:तीस साल में भी नहीं बनी रोड, जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

https://www.bhaskar.com/ | 28-Oct-2020
सांची विधानसभा:तीस साल में भी नहीं बनी रोड, जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी ग्राम पंचायत सुनारी के राजीव नगर बस्ती में पक्की सड़क नहीं हाेने से है समस्या   सांची विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को हाेने वाले मतदान से पहले ग्राम पंचायत सुनारी के राजीवन ...

सांची विधानसभा:तीस साल में भी नहीं बनी रोड, जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

  • ग्राम पंचायत सुनारी के राजीव नगर बस्ती में पक्की सड़क नहीं हाेने से है समस्या

 

सांची विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को हाेने वाले मतदान से पहले ग्राम पंचायत सुनारी के राजीवनगर के रहवासियाें ने रोड नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी देकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इस बस्ती के लोग 30 साल से रोड बनवाने की मांग करते आ रहे है, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है।

बस्ती के लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट तो मांगने के लिए आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वे फिर कभी नजर नहीं आते। यही कारण है कि बस्ती की राेड अब तक नहीं बन पाई। दो हजार लोगों की आबादी वाले राजीवनगर बस्ती में 945 मतदाता हैं। वे इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर चुनाव का बहिष्कार करने का एेलान कर चुके हैं। बस्ती के लोगों का यह भी कहना है कि अगर उनसे जोर- जबर्दस्ती की गई तो वह राइट टू रिजेक्ट (इनमें से कोई प्रत्याशी नहीं) वाला बटन दबाएंगे।

अधिकारियों से भी लगा चुके गुहार : बस्ती के निवासी रणधीर सिंह दांगी, पंच प्रकाश पाल, भीकम सिंह राजपूत, सुरेन्द्र मेहरा, विजय सिंह परिहार, खिलान सिंह, शरद नेमा, किशन लाल, लक्ष्मीनारायण, जावेद खान, मूलचंद पाल, पंच महाराज सिंह लोधी, पंच शमसुद्दीन, पंच मेवाराम का कहना है कि रोड का कार्य प्रारंभ नही हुआ तो 3 नवंबर को बस्ती के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार का मन बना लिया है।

रेलवे की रेक लगने पर निकलते हैं ट्रक : बस्ती के पास से रेलवे लाइन निकली है, यही रेलवे का रेक पॉइंट है, इस कारण रोजाना 50-60 ट्रक सहित अन्य वाहनों की आवाजाही हाेती है। सड़क खराब होने से दिन भर धूल उड़ती है तो बारिश में यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है।