रुई की दुकान:रुई की दुकान में लगी आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई
रायसेन 5 घंटे पहले
बाजार मोहल्ला स्थित सलीम खान की रुई की दुकान में मंगलवार को दोपहर के समय अचानक आग लग गई । इस आग से करीब 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है । आग उस समय लगी जब दुकानदार सलीम खान भोजन करने के लिए अपने घर गए थे। दुकान से धुआं उठता देखकर मोहल्ले के लोगों ने दुकानदार सलीम खान को सूचना भेजकर उसे मौके पर बुलाया। जब तक दुकान में लगे शटर काफी गर्म हो गए थे, इसलिए ताले खोलने में परेशानी आई । ताला खोलने के दौरान नफीस खान और राजेंद्र रघु के हाथ जल गए। दुकानदार सलीम खान ने बताया कि उसकी दुकान में रखी सफेद, लाल, काली देसी रूई के लगभग 10 बोरे, गद्दे रजाई जल गए है। मोहल्ले के लाेगाें ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।