शहर में इन दिनों धान की बंपर आवक हो रही है । इसलिए सड़कों से चौबीसों घंटे ट्रैक्टर- ट्रालियों की आवाजाही से ट्रैफिक बिगड़ा हुआ है । खासकर भोेपाल रोड पर । यहां मंडी के पीछे वाला तीसरा गेट बंद होने से अनाज तुलाई के लिए मंडी के बाहर भोपाल रोड पर ट्रैक्टर ट्रालियां लाइन से खड़ी रहती हैं । जब से शहर की कृषि उपज मंडी में धान की आवक बढ़ी है , तब से ही जाम की समस्या है । हालांकि इस समस्या के हल के लिए कृषि उपज मंडी में नई सब्जी मंडी की तरफ तीसरा गेट भी इसी उद्देश्य से लगवाया गया था कि यहां से ट्रैक्टर- ट्राली