+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

मैं श्रीराम का भक्त हूं किसी भी धमकी से नहीं डरता: रामेश्वर शर्मा

https://www.bhaskar.com/ | 02-Nov-2020
फ्रांस के पोस्टर विवाद पर भोपाल में हुए आंदोलन के बाद मिल रही हैं धमकियां फ्रांस में पोस्टर विवाद पर भोपाल विधायक आरिफ मसूद द्वारा किए गए आंदोलन पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अपनी आपत्ति जताते हुए उसे भय का वातावरण बनाने वाला बताया था। इसके बाद प्रोटेम स्पीकार को धमकियां मिल रही है। यह ...
  • फ्रांस के पोस्टर विवाद पर भोपाल में हुए आंदोलन के बाद मिल रही हैं धमकियां

फ्रांस में पोस्टर विवाद पर भोपाल विधायक आरिफ मसूद द्वारा किए गए आंदोलन पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अपनी आपत्ति जताते हुए उसे भय का वातावरण बनाने वाला बताया था। इसके बाद प्रोटेम स्पीकार को धमकियां मिल रही है। यह बात मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रायसेन में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं श्रीराम का भक्त हूं। श्रीराम ही मुझे बनाने वाला है और यदि कोई मेरा कुछ बिगाड़ सकता है, वे सिर्फ श्री राम ही हैं। ऐसी धमकियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। श्री शर्मा ने कहा कि देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद का समर्थन नहीं है। आतंकवाद के समर्थन का हम विरोध करेंगे।

संविधान इस प्रकार की इजाजत नहीं देता
प्रोटेम स्पीकर श्री शर्मा ने कहा कि फ्रांस के पोस्टर विवाद पर सार्वजनिक मंचों से गला काटने और आग लगा देने वाली बातें हो रही है, इसकी इजाजत भारतीय संविधान नहीं देता। जो लोग आज पोस्टर पर जान देने और लेने की बात कर रहे हैं, वह लोग तब कहां थे, जब एमएफ हुसैन ने राम सीता, दुर्गा, सरस्वती, भगवान गणेश का नग्न चित्र बनाए थे। किसने एमएफ हुसैन का सिर काटा बताएं। श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2001 में अफगानिस्तान और 2007 में पाकिस्तान में बम व तोप से भगवान बुद्घ की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था। अनुसूचित जाति वर्ग के आराध्य एवं पूरी दुनिया में शांति का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध ने कट्टरपंथियों का क्या बिगाड़ा था। तब तथाकथित धर्म निरपेक्ष कहां थे।