+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

सांची विधानसभा:प्रभुराम फिर सांची के चौधरी

https://www.bhaskar.com/ | 11-Nov-2020
मंगलवार को हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराकर सांची विधानसभा में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 63809 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी को हराया है। डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पहले राउंड से ही जो बढ़त बनाई तो वह आखिर तक बढ़ती ही चली गई । एक भी राउंड ...

newsमंगलवार को हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराकर सांची विधानसभा में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 63809 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी को हराया है। डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पहले राउंड से ही जो बढ़त बनाई तो वह आखिर तक बढ़ती ही चली गई । एक भी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सकें। भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम को 116577 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार मदनलाल चौधरी को 52768 को मत प्राप्त हुए। इस जीत के बाद शहर में विजयी जुलूस निकाला गया। जुलूस से पहले प्रभुराम चौधरी ने पाटनदेव हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इसके बाद विजयी जुलूस में खुली जीप में सवार होकर लोगों का आभार व्यक्त करने निकले। जीप में विस प्रभारी एवं सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत, सांसद रमाकांत भार्गव, शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, नपाध्यक्ष जमना सेन, जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, प्रदीप दीक्षित, राजेंद्र बघेल राज मीणा मौजूद रहे। इससे पहले मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज में ऑब्जर्वर के सारदा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव की उपस्थित में रिटर्निंग अधिकारी एलके खरे से विजय का प्रमाण पत्र लिया।

तीन दिन पहले ही कार्यकर्ताओं ने मनाई दीपावली
: दीपावली पर्व 14 नवंबर को है, लेकिन तीन दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी की जीत के जश्न में दीवाली मनाई गई। मतगणना में जैसे भाजपा ने बढ़त बनाना प्रारंभ किया तो मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे थे। शाम होते ही लोगों ने आतिशबाजी की।

आपने जिसे वोट दिया जानिए उसे कुल कितने वोट मिले

क्र. प्रत्याशी पार्टी प्राप्त मत परिणाम
संख्या प्रतिशत
1. प्रभुराम चौधरी भाजपा 1,16,577 65.98% जीते
2. मदनलाल चौधरी कांग्रेस 52,768 29.87% निकटतम
3. इंजी. पूरन सिंह अहिरवार बसपा 1,579 0.9% जमानत जब्त
4. कनछेदीलाल अिहरवार सविपा 772 0.44% जमानत जब्त
5. दिनेश भैया अभा आसपा 147 0.08% जमानत जब्त
6. डॉ. धर्मंेंद्र अहिरवार सपा 200 0.11% जमानत जब्त
7. पूरन लाल राजआपा 260 0.15% जमानत जब्त
8. मलखान गोगपा 134 0.08% जमानत जब्त
9. मुन्शीलाल सिलावट वंबअ 126 0.32% जमानत जब्त
10. रमेशकुमार पासी शिवसेना 254 0.07% जमानत जब्त
11. हरिनारायण बेदी(बेड़िया) सपाक्स 164 0.09% जमानत जब्त
12. कमल भइया निर्दलीय 232 0.13% जमानत जब्त
13. प्रभुराम चाैधरी निर्दलीय 384 0.22% जमानत जब्त
14. भूरी बाई (विध्या) निर्दलीय 1271 0.72% जमानत जब्त
15. मदनलाल चौधरी निर्दलीय 483 0.32% जमानत जब्त
15. नोटा 966 0.55% जमानत जब्त

दैनिक भास्कर ने चुनाव परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशी से अपने क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प पत्र लिखवाया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता के काम कौन-कौन से हैं और वे इन कामों को पूरा करवाने के लिए किस तरह प्रयास करेंगे और इन कामों को अंजाम तक पहुंचाएंगे।

मैं संकल्प लेता हूं कि...

प्रिय मतदाताओं, मैं आपकी सांची विधानसभा से विजयी प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी संकल्प लेता हूं कि आपने मेरे प्रति जो भरोसा जताया है। उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। मैं सबसे पहले क्षेत्र के विकास के लिए इन कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की जी जान से जुटने का वचन देता हूं। 1. सड़क: रायसेन के तीनों प्रमुख मार्ग फोरलेन बनवा रहे हैं। इसका काम जल्द ही पूरा कराया जाएगा। जहां भी सड़कें न होने से लोगों को परेशानी हो रही है। उन सभी गांव और नगरों में सड़कें बनवाई जाएगी। 2. पानी: गैरतगंज की नल-जल योजना सहित दूसरे क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं को काम जल्द पूरा करवााएंगे। इससे लोगों को पेयजल की समस्या न रहे। 3. शिक्षा: इंजीनियरिंग कॉलेज प्राथमिकता से बनवाएंगे । लोगों के अच्छे जीवन के लिए शिक्षित होना बहुत जरुरी है । इसके लिए हर नगारिक शिक्षित हो यह लक्ष्य लेकर चलेंगे। 4. रोजगार: बेरोजगारों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास करेंगे इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके ।