+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

बादल छाने से रात का 4.7 और दिन का 2.2 डिग्री बढ़ा तापमान

www.bhasker.com | 14-Nov-2020
मौसम:बादल छाने से रात का 4.7 और दिन का 2.2 डिग्री बढ़ा तापमान   पांच दिन तक बादल छाए रहने से हो सकती है हल्की बारिश शहर में पड़ रही ठंड से शुक्रवार को कुछ राहत मिली । इस तरह से बीते दिनों से रोज ही तापमान में आ रही गिरावट रुक गई और तापमान में बढ़ोतरी होने लगी । एक दिन में रात के तापमान में 4. ...

मौसम:बादल छाने से रात का 4.7 और दिन का 2.2 डिग्री बढ़ा तापमान
 


पांच दिन तक बादल छाए रहने से हो सकती है हल्की बारिश
शहर में पड़ रही ठंड से शुक्रवार को कुछ राहत मिली । इस तरह से बीते दिनों से रोज ही तापमान में आ रही गिरावट रुक गई और तापमान में बढ़ोतरी होने लगी । एक दिन में रात के तापमान में 4.7 डिग्री और दिन के तापमान में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है । इससे वातावरण में ठंड के जगह गर्मी महसूस होती रही । लोगों को पंखों को सहारा लेना पड़ा । सीहोर मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर के मुताबिक लगातार पूर्व से हवा चलने के कारण ऐसा हो रहा है ।